भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अब लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भोपाल के कोविड-19 अस्पतालों से रोजाना ही मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शहर के चिरायु अस्पताल और हमीदिया अस्पताल से भी मरीजों को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त होने के बाद 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
चिरायु अस्पताल से आज 32 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अपने-अपने घर के लिए रवाना किया गया. ठीक होने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसके साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज की एक जूनियर डॉक्टर भी संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं, जिन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया. हमीदिया अस्पताल से आज पहली बार 2 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन मरीजों के परिजन ने हमीदिया अस्पताल की सुविधाओं की तारीफ करते हुए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया.