मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: 33 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, अब तक दो की मौत - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इंदौर में चार और नए मरीज मिलने के बाद एमपी में कोरोना मरीजों की संख्या 33 हो गई है.

33-positives-of-corona-were-found-in-mp
कोरोना पॉजिटिव आंकड़े

By

Published : Mar 28, 2020, 12:58 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 1:36 PM IST

भोपाल। कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा कर रख दिया है. चीन के वुहान से शुरु हुई यह महामारी पूरी दुनिया को अपनी जद में ले रही है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. चीन, इटली,अमेरिका और स्पेन में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं भारत में भी यह आंकड़ा 840 पहुंच गया है, वहीं मध्यप्रदेश में 33 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

एमपी में कोरोना का कहर

मध्यप्रदेश में सबसे पहले जबलपुर में चार कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 15 थी. वहीं गुरूवार को इंदौर में 10 और शाम को शिवपुरी में एक पॉजिटिव मिलने से यह आंकड़ा गुरुवार को 26 पहुंच गया था. जबकि गुरुवार शाम एक मरीज की मौत के बाद प्रदेश में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं शुक्रवार को इंदौर में चार और नए पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि भोपाल और शिवपुरी में में भी एक पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह मध्यप्रदेश में अभी तक कुल 33 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इंदौर में मंगलवार को पांच और बुधवार को भी पांच कोरोना मरीज मिलने के बाद वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. जबकि भोपाल, जबलपुर और दमोह में भी कर्फ्यू लगाया गया है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पूरे प्रदेश में 27 मार्च को 12 नमूनों की जांच की गई. 39 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और 61 यात्रियों को अस्पताल आइसोलेशन में रखा गया है.

देश में अभी तक कोरोना पॉजिटिव के 879 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि देश में अभी तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए 22 मार्च को पीएम मोदी ने रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में देश लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं सभी से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की जा रही है. साथ ही इस आपदा को देखते हुए देश और प्रदेश में कई लोगों ने मदद को लेकर अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं.

कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा

  • इंदौर- 19
  • जबलपुर- 8
  • भोपाल- 3
  • शिवपुरी- 2
  • ग्वालियर- 1
  • मौत- 2
Last Updated : Mar 28, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details