मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में ट्रेन में बनेंगे 320 कोविड केयर बेड: एयरफोर्स के बाद अब रेलवे ने बढ़ाए मदद के हाथ - 320 beds will be arranged in train coaches in MP

रेल मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल में 320 बिस्तर वाले कोच 25 अप्रैल से उपलब्ध होने की बात कही है.

Supply of oxygen by train
ट्रेन से ऑक्सीजन की सप्लाई

By

Published : Apr 24, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 3:44 PM IST

भोपाल। एमपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते अब मरीजों के लिए बिस्तर कम पड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) से फोन पर चर्चा की. रेल मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए भोपाल में 320 बिस्तर वाले कोच 25 अप्रैल से उपलब्ध होने की बात कही है.

20 कोविड केयर कोचेस में 320 बिस्तर

भोपाल में भारतीय रेल की मदद से मरीजों के लिए 320 बेड की क्षमता वाले 20 कोच मिल रहे हैं. जिनमें कोरोना मरीजों को रखा जा सकेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्वीट करते हुए जानकरी दी. इसके साथ ही 25 अप्रैल से यह सेवा शुरू हो जाएगी. सरकार का अनुमान है कि 30 अप्रैल तक प्रदेश में करीब एक लाख कोरोना मरीज हो जाएंगे, ऐसे में उनके इलाज के लिए बिस्तरों की कमी नहीं होनी चाहिए, इसको लेकर सरकार प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर बातचीत की और ट्रेन द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen supply) को लेकर तय हुआ कि रेल मंत्रालय (Ministry of Railways), मध्य प्रदेश को भोपाल के लिए ऑक्सीजन ट्रेन प्रदान करेगा. यह ट्रेन बोकारो से रांची (Ranchi) होते हुए भोपाल आएगी. जिसमें ऑक्सीजन के भरे टैंकर मध्यप्रदेश लाए जाएंगे. इसके साथ ही रेल मंत्री ने प्रदेश की सभी आवश्यकताओं के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details