भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने प्रोफेसरों, कर्मचारियों से 32 करोड़ की राशि वसूल करने के आदेश जारी किए हैं. विश्वविद्यालय ने करीब 30 साल पहले यह राशि कर्मचारियों को दी थी. जिसके वसूल के आदेश अब दिए हैं. अप्रैल महीने से यह वसूली शुरू की जाएगी.
- 32 करोड़ की राशि वसूलेगा विश्वविद्यालय
बरकतउल्ला विश्वविद्यालयय ने अपने प्रोफेसरों, कर्मचारियों को पिछले सालों में करीब 32 करोड़ की राशि एडवांस में दी. लेकिन बाद में इसे वसूलना ही भूल गए. इनमें कई प्रोफेसर तो ऐसे हैं. जिन्हें करीब 30 साल पहले यह राशि दी गई थी. अब विश्वविद्यालय ने 32 करोड़ की राशि वसूल करने के आदेश जारी किए हैं. अप्रैल माह से वसूली शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
इंदौर: आईआईटी परिसर में खुलेगा जन औषधि केंद्र, सरकार ने दी मंजूरी
बरकतउल्ला विष्वविद्यालय के प्रोफेसरों, कर्मचारियों और काॅलेजों ने पिछले सालों के दौरान अलग-अलग विश्वविद्यालय से यह राशि ली थी. इसके बाद न तो यह राशि जमा कराई गई और न ही इसे समायोजित किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इसको लेकर सुध नहीं ली. पिछले दिनों ऑडिट ने भी इसको लेकर अपनी आपत्ति जताई थी. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने राशि वसूलने की तैयारी शुरू की. 32 करोड़ की यह राशि अप्रैल महीने से वसूलना शुरू करेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के रजिस्टार डाॅ. एचएस त्रिपाठी ने आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि 2 साल पहले भी तत्कालीन प्रभारी रजिस्टार अजित श्रीवास्तव ने राशि समायोजित कराने के लिए पत्र जारी किया था. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर या कर्मचारी वित्त विभाग से राशि समायोजित कराने के लिए समय मांगते हैं. तो उन्हें एक माह का समय दिया जा सकता है.