भोपाल। मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, भोपाल में मंगलवार को 32 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें जीएमसी की दो महिला पीजी डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 449 हो गया है.
भोपाल में मिले 32 संक्रमित मरीजों में से 31 भोपाल और एक रायसेन का है, जबकि दो महिला पीजी डॉक्टर भी पॉजिटिव हैं. कोरोना संक्रमण से मरने वाले युवक के परिवार के दो सदस्य भी संक्रमित हैं. मृतक के भाई की पत्नी और 10 साल के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
साथ ही 10 जमातियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. भोपाल का हॉटस्पाट एरिया जहांगीराबाद से भी दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं. नीलबड़ में रहने वाली पांच साल की बच्ची और उसकी मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले में आज मिले 32 मरीजों को लेकर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 449 हो गई है, जबकि 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि 123 मरीज रिकवर भी हुए हैं.
मध्यप्रदेश में अब तक 2337 मरीज कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 137 मरीजों की मौत हो चुकी है और 368 मरीज रिकवर हो चुके हैं.