भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम ही ले रहा है. आज अब तक के जिले के सारे रिकॉर्डों को तोड़ते हुए 313 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. हाल ही में पाए गए कोरोना संक्रमितों में मुख्यमंत्री के प्रोग्राम ऑफिसर रहे राजेंद्र कानूनगो और उनके परिवार के तीन सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
आज आई रिपोर्ट में 25वीं बटालियन, नेहरू नगर, पुलिस लाइन, ACC मिलिट्री कैंप के निवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक नवजात और सात माह का एक बच्चा भी शामिल है.