मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में 31 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, पूरी तरह स्वस्थ्य होकर लौटे घर - corona patient recovered

भोपाल। राजधानी भोपाल से राहत भरी खबर सामने आई है. यहां लगातार कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. शुक्रवार को 31 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है. जिसके बाद इन सभी ने अस्पताल के डॉक्टरों का धन्यवाद किया.

31 people recovered from corona virus and discharged from hospital
31 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

By

Published : May 15, 2020, 5:14 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में जहां एक ओर रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर पहले से संक्रमित मरीजों के कोरोना को हराकर ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. आज भी 31 मरीज इस बीमारी से जंग जीतने के बाद पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

कोरोना को हराकर एक बार फिर 31 लोगों ने साबित कर दिया है कि इस संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपका आत्मविश्वास मजबूत होना चाहिए. 77 वर्षीय पुनिया बाई, 65 वर्षीय वशिष्ट राय और भगवती राय दंपत्ति भी कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए हैं.

स्वस्थ हो चुके इन लोगों का कहना है कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है . सभी को चाहिए की वे लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करें और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.

बता दें कि भोपाल का कोरोना रिकवरी रेट प्रदेश में सबसे ज्यादा है. यहां रोजाना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा रहे हैं, वही अब तक संक्रमित हुए 911 मरीजों में 580 लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुकें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details