मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

30वीं केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले स्थान पर रहा मध्यप्रदेश

भोपाल के छोटे तालाब पर 30वीं कैनो स्प्रिंट सीनियर महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 500 मीटर में कैनोइंग और कयाकिंग के इवेंट्स हुए.

By

Published : Jan 13, 2020, 10:59 PM IST

30th Canoe Sprint Competition
30वीं केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता

भोपाल। राजधानी भोपाल के छोटे तालाब चल रही 30वीं कैनो स्प्रिंट सीनियर महिला-पुरुष प्रतियोगिता के दूसरे दिन 500 मीटर में कैनोइंग और कयाकिंग के इवेंट्स हुए, जिसमें 500 मीटर C4 महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ.

30वीं केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता

C4 महिला वर्ग के फाइनल में मध्यप्रदेश की टीम पहले नंबर पर रही, जबकि दिल्ली की टीम दूसरे और उड़ीसा की टीम ने तीसरा नंबर हासिल किया. मध्यप्रदेश की टीम में सरजू देवी, इनोचा देवी, नमिता चंदेल और आरती नाथ ने 2:09:86 में रेस पूरी कर पहला नंबर हासिल किया.

14 जनवरी को प्रतियोगिता के पहले दिन 500 मीटर में ही कयाकिंग में K1, K2, K4 और कैनोइंग में C1, C2 और C4 के सेमीफाइनल और फाइनल रेस होगी. इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों और यूनिट्स के खिलाड़ियों ने भाग लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details