भोपाल। सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से ही भोपाल में कोरोना संक्रमण के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों के मामले रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. शनिवार को भी भोपाल में 307 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यह अब तक का सबसे बड़े आंकड़ा है. जबकि शुक्रवार को 290 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. राजधानी में अब तक 14 हजार 909 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 354 मरीजों की मौत हो चुकी है.
भोपाल में एक दिन में मिले 307 कोरोना मरीज, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा - भोपाल कोरोना रिपोर्ट
प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में अब तक के सबसे ज्यादा 307 नए मरीज एक ही दिन में मिले हैं.
शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक सीएम हाउस से संबंधित एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं विधानसभा से भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एम्स से एक व्यक्ति, जीएमसी से तीन, जेपी अस्पताल से दो, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से एक और चिरायु अस्पताल से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है.
वहीं 25वीं बटालियन से 7 जवानों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ईएमई सेंटर से भी 4 जवान संक्रमित हुए. शाहजहानाबाद थाने से एक, पुलिस रेडियो कॉलोनी से तीन और जिला जेल से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा शहर के पॉश इलाकों में अरेरा कॉलोनी से 12 लोग, साउथ टीटी नगर से 6, प्रोफेसर कॉलोनी से 2, चार इमली से 4, रेलवे कॉलोनी हबीबगंज से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शहर के कोलार, केरवा रोड, इब्राहिमगंज और बरखेड़ी गांव समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित पाए गए हैं.