मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 3,178 नए मामले

MP में रविवार को 3,178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह पिछले छह महीने में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमितों की संख्या 3,06,851 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,040 हो गया है. आज 2,201 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,81,476 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,335 मरीज एक्टिव हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 4, 2021, 9:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 3,178 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह पिछले छह महीने में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमितों की संख्या 3,06,851 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,040 हो गया है. आज 2,201 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,81,476 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,335 मरीज एक्टिव हैं.

डिजाइन

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में रविवार को 737 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 72,436 हो गई है. इंदौर में रविवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 971 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 393 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 66,256 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5,209 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में रविवार को 526 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 53506 हो गई है. रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 636 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 669 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 48,390 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,480 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में रविवार को 224 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19,789 हो गई है. रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में रविवार तक कुल 272 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 193 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 18,078 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,439 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में रविवार को 120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17,997 हो गई है. रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. ग्वालियर में रविवार तक कुल 238 ही मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 65 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16941 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 818 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details