मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में हर दिन कोरोना के नये रिकॉर्ड, एक दिन में आए 2,839 नये मामले

मध्यप्रदेश में शनिवार को 2,839 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमितों की संख्या 3,03,673 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,029 हो गया है. आज 1,791 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,79,275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 20,369 मरीज एक्टिव हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 3, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 10:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 2,839 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह पिछले छह महीने में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमितों की संख्या 3,03,673 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,029 हो गया है. आज 1,791 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,79,275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 20,369 मरीज एक्टिव हैं.

डिजाइन फोटो

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में शनिवार को 708 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 71,999 हो गई है. इंदौर में शनिवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 969 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 413 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 65,863 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,867 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में शनिवार को 502 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52980 हो गई है. शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 635 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 398 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 47,694 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,651 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में शनिवार को 205 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 19,565 हो गई है. शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में शनिवार तक कुल 271 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 122 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 17,885 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,409 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

हेल्थ बुलेटिन

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में शनिवार को 120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17,877 हो गई है. शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. ग्वालियर में शनिवार तक कुल 237 ही मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 40 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16876 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 764 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

Last Updated : Apr 3, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details