भोपाल। मध्यप्रदेश में पॉलिटिकल ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, उपचुनाव से पहले बदनावर के 300 से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो गए, जोकि कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान है. इन कांग्रेसियों ने बदनावर से पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के समर्थन में बीजेपी का दामन थामा है. आज सभी कार्यकर्ता बदनावर से भोपाल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि आज 300 से 400 मुख्य कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है, अगले चरण में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में करीब पांच से छह हजार कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. सभी ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में मिलकर काम करेंगे और क्षेत्र और प्रदेश का विकास करेंगे. वहीं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह भी आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.