मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले बदनावर के 300 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल, CM ने दिलाई सदस्यता - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

धार जिले के बदनावर से पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के समर्थन में कांग्रेस के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने आज भोपाल में बीजेपी की सदस्यता ली.

former-mla-rajyavardhan-singh-dattigaon
पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह

By

Published : Jun 16, 2020, 3:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पॉलिटिकल ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, उपचुनाव से पहले बदनावर के 300 से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो गए, जोकि कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान है. इन कांग्रेसियों ने बदनावर से पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के समर्थन में बीजेपी का दामन थामा है. आज सभी कार्यकर्ता बदनावर से भोपाल बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव कार्यकर्ताओं समेत बीजेपी में हुए शामिल

राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि आज 300 से 400 मुख्य कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ज्वाइन की है, अगले चरण में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में करीब पांच से छह हजार कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. सभी ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में मिलकर काम करेंगे और क्षेत्र और प्रदेश का विकास करेंगे. वहीं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह भी आज बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.

22 बागी पूर्व विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के समर्थन में बीजेपी की सदस्यता ली थी. जिसके बाद प्रदेश की कुल 24 सीटों पर उपचुनाव होना है, इससे पहले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसके पहले रायसेन, सांवेर और अशोकनगर के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं.

बदनावर विधानसभा की 2018 की चुनाव में स्थिति

  • धार लोकसभा क्षेत्र की बदनावर विधानसभा सीट धार जिले में है, जो मालवा अंचल में आता है.
  • ये एक अनारक्षित सीट है, जिस पर 2018 में राज्यवर्धन सिंह ने जीत दर्ज की थी.
  • इस सीट के वोटरों की कुल संख्या 180714 है.
  • चुनाव में कुल 147216 मत पड़े थे. कुल 81.46% मतदान हुआ.
  • 2013 के चुनाव में बीजेपी के भंवर सिंह शेखावत ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने कांग्रेस के राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को 9812 वोटों से हराया था. तीसरे नंबर पर बसपा के तुलसीराम पाटीदार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details