मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदेश में वैक्सीन के 4 डोज लगवा चुकी महिला कोरोना संक्रमित, इंदौर से दुबई जाते समय एयरपोर्ट पर हुई जांच - विदेश में वैक्सीन के 4 डोज लगवा चुकी महिला कोरोना संक्रमित

दुबई में सोनीफार्म और फाइजर वैक्सीन की चार डोज लगवा चुकी महिला कोरोना संक्रमित मिली (woman tests covid positive who vaccinated 4 times) है. इंदौर से दुबई जाते इंदौर एयरपोर्ट पर महिला की जांच की गई थी.

woman tests covid positive who vaccinated 4 times
विदेश में वैक्सीन के 4 डोज लगवा चुकी महिला कोरोना संक्रमित

By

Published : Dec 30, 2021, 2:19 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी से बचाने के लिए पूरी दुनिया में तेजी से टीकाकरण किया गया. पर इसका असर कुछ खास नहीं है. एक महिला अलग अलग देशों में चार बार टीका लगवा चुकी है, इसके बावजूद वह कोरोना संक्रमित (woman tests covid positive who vaccinated 4 times) हो गई. अमूमन टीके की दो खुराक ही जरूरी बताया गया है. हालांकि, बुस्टर डोज लगाने पर विचार-विमर्श चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही बुस्टर डोज को हरी झंडी मिल जाएगी. इंदौर एयरपोर्ट पर महिला का कोविड परीक्षण किया गया तो वह कोरोना संक्रमित निकली. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Corona Blast in Indore: 24 घंटे में 55 केस के साथ हॉटस्पॉट बना इंदौर, एमपी में 71 नए संक्रमित मरीज़

देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर बुधवार को दुबई जाने वाली फ्लाइट में सवार एक महिला का रैंडम चेंकिग किया गया, जांच में वह संक्रमित निकली. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यह महिला दुबई में 31 जनवरी, 2 मार्च, 18 जुलाई और 8 अगस्त को सीनोफार्म और फाइजर वैक्सीन के डोज लगवा चुकी है. 12 दिन पहले वह छुट्टियां बिताने इंदौर आई थी, महिला के पॉजिटिव होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है. महू में महिला के रिश्तेदारों को भी ट्रैक किया जा रहा है.

विदेश में वैक्सीन के 4 डोज लगवा चुकी महिला कोरोना संक्रमित

इंदौर में ओमीक्रॉन का कहर

मंगलवार 28 दिसंबर को इंदौर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की लैब में दो मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. इसे मिलाकर अब तक 11 मरीज कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो (Omicron variant in MP) चुके हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन दो की पुष्टि नहीं कर रहा है. विभाग ओमीक्रॉन मरीजों की संख्या नौ ही बता रहा है. मेडिकल कॉलेज (omicron arbindo medical college lab) ने दोनों सैंपल दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटेड बायलॉजी लैब को भेजा है. विदेश से आने वाले कुल 4000 यात्रियों में से 2400 यात्रियों की ट्रेसिंग हो चुकी है, जबकि एक हजार के करीब ऐसे हैं, जो अन्य राज्यों के अथवा अन्य जिलों के हैं. इसके अलावा 430 अन्य यात्रियों की ट्रेसिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details