मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव, शाहजहानाबाद बना राजधानी का नया कोरोना हॉट स्पाट

भोपाल में आज 30 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2 हजार 735 हो गई है. भोपाल में अब तक 94 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2011 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Jun 28, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 11:21 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में अनलॉक 1.0 में मिली छूट के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. आज भोपाल में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2 हजार 735 हो गई है. भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमित 94 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 2011 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में कुल 600 एक्टिव केस हैं.

फाइल फोटो

बता दें कि राजधानी में जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा और बाणगंगा क्षेत्र के बाद अब शाहजहानाबाद क्षेत्र में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. आज पाए गए नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 6 शाहजहानाबाद से मिले हैं. मिली जानकारी के मुताबित शाहजहानाबाद में जून माह के शुरूआत में 10 कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन जून माह के आखरी तक यहां 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

फाइल फोटो

इसके अलावा बैरागढ़ से 4, बागमुगलिया से 4 और शहर के शंकर कालोनी क्षेत्र, बैरसिया, साकेत नगर, कोटरा सुल्तानाबाद से 2 -2 नए मरीज मिले हैं. वहीं शनिवार को भोपाल में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,705 हो गई थी. भोपाल में शनिवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी, जबकि राजधानी में शनिवार को 43 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे चुके थे.

Last Updated : Jun 28, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details