मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के कहर के बीच रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटेगी राजधानी

भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इनमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन शामिल है.

Medical Education Minister Vishwas Sarang discussing with officials
अधिकारियों से चर्चा करते चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : May 24, 2021, 9:22 AM IST

भोपाल।राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इनमें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन शामिल हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्रेंड शॉप एमपी के लोगों से वर्चुअल मीटिंग की. मीटिंग में सभी ने आश्वासन दिया कि वह मध्य प्रदेश के साथ खड़े हैं. वहीं, डॉक्टर देवेंद्र दवे ने टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की.

कोरोना की पहचान के लिए बनेंगे 3 जोन

दक्षिण अफ्रीका सरकार मध्यप्रदेश को 45 करोड़ की सीपैप मशीन भिजवा रही है. बोस्टन के प्रमित और संजीव त्रिपाठी मध्यप्रदेश के पन्ना में एक टेली मेडिसिन सेंटर बना रहे हैं. वहीं, रविकांत तिवारी ने भारत द्वारा कनाडा को 5 लाख वैक्सीन दिए जाने का धन्यवाद दिया.

तीन जोन बनाकर की जाएगी प्लानिंग

अलग-अलग जोन को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की अधिकारियों से चर्चा हुई. इसमें यह रणनीति बनी कि 1 हफ्ते में जहां केस नहीं बढ़े और जहां बढ़े उसकी प्लानिंग रहेगी, रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाए जाएंगे, उसी के हिसाब से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना अभियान 4 शुरू होगा.
ब्लैक फंगस को लेकर उन्होंने कहा की मरीजों की नेजल स्कोपी की जा रही है.

बैंक वसूली में 3 महीने की राहत के लिए विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर शासकीय और अशासकीय व्यंग की कर्ज वसूली में राहत देने की मांग की है. रामेश्वर ने लिखा कि वैश्विक महामारी के चलते कोरोना कर्फ्यू से व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से बंद है. लिहाजा, सरकारी और गैर सरकारी बैंकों से लिए गए लोन की किश्त जमा करने की दिक्कतें नागरिकों को आ रही हैं.

कोरोना काल में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सांसद विवेक तन्खा ने दायर की याचिका

सरकारी और गैर सरकारी बैंकों की किश्तें भरने के लिए 3 माह की राहत दी जाए. किश्त जमा नहीं करने पर बैंकों से अतिरिक्त अधिभार के साथ-साथ वसूली संबंधी कानूनी कार्रवाई की सूचनाएं भी दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details