मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

200 लोगों को शिकार बनाने वाले करोड़पति ठग पर 3 और मामले हुए दर्ज - Three cases registered

करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले भू- माफिया रमाकांत विजय पर तीन और ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ कर रही है.

3 more cases filed against millionaire thugs who hunted 200 people
200 लोगों को शिकार बनाने वाले करोड़पति ठग पर 3 और मामले दर्ज

By

Published : Aug 3, 2020, 7:41 PM IST

भोपाल। राजधानी में 20 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में भू-माफिया रमाकांत विजयवर्गीय पर कोहेफिजा थाने में तीन और मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने अब तक आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों मे 26 मामले दर्ज किए हैं. दरअसल भोपाल पुलिस कुछ दिन पहले विजयवर्गीय को इंदौर से गिरफ्तार करके लाई है. आरोपी इंदौर में भेष और नाम बदलकर रह रहा था.

रमाकांत विजयवर्गीय ने 200 लोगों से 2005 में प्लाट बेचने के नाम पर 20 करोड़ की ठगी की थी. रमाकांत ने भोपाल के पंचवटी फेस- 3 में प्लॉट बेचने के नाम पर बड़ा घोटाला किया था. रमाकांत ने प्लाट के नाम पर 200 लोगों से पैसे ले लिए. आरोप है कि उसने ना तो लोगों के पैसे लौटाए और ना ही उन्हें प्लाट ही दिया. जब उस पर दबाव बढ़ने लगा तो फरार हो गया. नाम बदलकर दूसरे शहरों में रहने लगा. आरोपी के खिलाफ भोपाल के कोहेफिजा थाने में करीब दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. एक मामले में तो उसकी- 133 लोगों ने शिकायत की है, जिसमें आरोपी रमाकांत ने रुपए लेकर प्लाट नहीं दिया. अदालत के आदेश के बाद यह मामला दर्ज हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details