भोपाल। राज्य शासन ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने ये आदेश जारी किया है.राजकीय शोक के दौरान 26 नवंबर तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस अवधि में कोई शासकीय मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी संभागायुक्त और कलेक्टरों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं.
पूर्व सीएम कैलाश जोशी के निधन पर एमपी में 3 दिन का राजकीय शोक
प्रदेश में राज्य शासन ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने ये आदेश देर शाम जारी किया.
3 दिन का राजकीय शोक घोषित
सोमवार को सुबह 9:30 बजे स्व. कैलाश जोशी का पार्थिव शरीर प्रदेश बीजेपी कार्यालय दीनदयाल परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. एक घंटे बाद 10:30 बजे उन्हें बैरागढ़, सीहोर और आष्टा होते हुए उनके पैतृक गांव हाटपिपलिया ले जाया जाएगा. जहां दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Last Updated : Nov 24, 2019, 9:46 PM IST