मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश को पहला पुरस्कार, मंत्री इमरती देवी ने लिया अवॉर्ड

योजनाओं के अच्छे क्रियान्वयन, सफलता और सबसे अच्छा काम करने के लिए केंद्र सरकार ने 3 पुरस्कारों से प्रदेश सरकार को नवाजा है.

By

Published : Feb 4, 2020, 8:04 AM IST

3-awards-given-by-the-central-government-to-the-state-government-for-the-success-of-the-schemes-bhopal
योजनाओं की सफलता को लेकर केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को दिए 3 पुरस्कार

दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश ने पीएम मातृ वंदना योजना में भी बेहतर काम किया है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 3 पुरस्कारों से नवाजा है. योजना की सफलता और सबसे अच्छा काम करने के लिए दो प्रथम पुरस्कार और साप्ताहिक योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए तीसरा पुरस्कार दिया गया. तीनों पुरस्कार राज्य की महिला और बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने दिल्ली में आयोजित समारोह में लिए.

देशभर में एक करोड़ की आबादी वाले राज्यों में योजना के अच्छे प्रदर्शन के लिए मध्यप्रदेश को प्रथम पुरस्कार मिला. योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर जिले को अवॉर्ड मिला. साप्ताहिक योजना को लागू करने में मध्य प्रदेश को तीसरा पुरस्कार मिला है. पुरस्कार मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि इंदौर जिले के अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए उसे लगातार पुरस्कार मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों में भी अच्छा काम हो रहा है.

उन्होंने बताया कि कई दूसरी योजनाओं पर काम किया जा रहा है. राज्य से कुपोषण को खत्म करना सरकार का लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details