भोपाल।राजधानी की कोलार थाना पुलिस ने शुक्रवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन(remdesivir injection) की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं.
- भोपाल के ही करने वाले हैं आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों को इंजेक्शन जेके अस्पताल के आईटी सेल में काम करने वाला युवक आकाश दुबे देता था और आरोपी इंजेक्शन को अधिक दामों में बेचते थे. मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद से मुख्य आरोपी आकाश दुबे अभी फरार है और कालाबाजारी करते हुए पकड़े जाने वाले 2 आरोपी उसके चचेरे भाई हैं. सभी आरोपी भोपाल के ही रहने वाले हैं.