भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 2173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,93179 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,977 हो गया है. आज 1279 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,73,168 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 16034 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में मंगलवार को 628 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 69,028 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 959 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 367 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 64,524 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3545 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 497 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50953 हो गई है. मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 631 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 349 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 46,210 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4112कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में मंगलवार को 148 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18844 हो गई है. मंगलवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है,जबलपुर में मंगलवार तक कुल 264 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 102 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 17407 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1173 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में मंगलवार को 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17480 गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में मंगलवार तक कुल 236 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 29 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 17407 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 526 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.