भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. आज भोपाल में 291 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद भोपाल में संक्रमितों की संख्या 14 हजार 406 हो गई है. भोपाल में अब तक 12 हजार 67 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 704 है.
मंत्री ऐदल सिंह कंसाना भी पॉजिटिव
प्रदेश सरकार में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव आने के बाद ऐदल सिंह कंसाना भोपाल स्थित अपने में ही क्वारंटीन हैं. मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपील करते हुए कहा कि पिछले दिनों अपने संपर्क में आए लोग कोरोना का टेस्ट जरुर करा ले. इसके अलावा सीएम हाउस से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं राजभवन से एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जबकि विधानसभा से भी तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.