भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 2142 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,86407 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,947 हो गया है. आज 1175 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,69,465 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 12995 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में शनिवार को 619 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67,188 हो गई है. इंदौर में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 953 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 501 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 63,401 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2834 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में शनिवार को 460 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 49,489 हो गई है. शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 628 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 199 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 45,406 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3455 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में शनिवार को 159 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18365 हो गई है. शनिवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है,जबलपुर में शनिवार तक कुल 258 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 61 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 17102 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1005 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में शनिवार को 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17270 गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में शनिवार तक कुल 235 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 20 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16612 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 423 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.