भोपाल।राजधानी में आज एक साथ 283 नए मामले सामने आए हैं, वहीं प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बता दें गृहमंत्री कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ना लगाने के चलते पहले ही विवादों में थे, जबकि उनके स्टाफ के कई लोग भी पहले पॉजिटिव आ चुके हैं.
संक्रमित मिले मरीजों में राजभवन के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 25वीं बटालियन से 7 लोग और ईएमई सेंटर से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सीय संस्थानों में से जीएमसी कैंपस से एक, एम्स से 1, बीएमएचआरसी से आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज से एक और जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.