भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का दिनों दिन पुराना रिकॉर्ड टूट रहा है. जहां आज 280 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. भोपाल में यह अब तक एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
राजधानी में मिले 280 नए कोरोना के मरीज, पुराना रिकॉर्ड भी टूटा - कोरोना मरीजों का टूटा रिकॉर्ड
राजधानी भोपाल में सोमवार को कोरोना मरीजों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जहां 280 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
नए मरीजों में स्ट्रीट डॉग को तालाब में फेंकने वाला आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है. साथ ही श्यामला हिल्स थाने में हेड कांस्टेबल भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बीजेपी में भी लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. प्रदेश भाजपा के नए सह संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा भाजपा कार्यालय के मीडिया विभाग में कार्य करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
भोपाल के चार इमली, फॉरेस्ट कॉलोनी, नई जेल, सेमरा कला, पुलिस कॉलोनी, सुभाष सिटी लंबाखेड़ा, कामखेड़ा बीपीएल, अरेरा कॉलोनी से संक्रमित मिले हैं. जीएमसी से 2 डॉक्टर समेत एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एम्स से भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा 25 बटालियन और ईएमई सेंटर से भी संक्रमित पाए गए हैं.