भोपाल।मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को जबरदस्त पटखनी दी थी. बीजेपी 19 सीटें जीतने में सफल रही थी, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही आईं. अब सभी जीते हुए 28 नवनिर्वाचित विधायकों का आज शपथ ग्रहण समारोह होगा.
विधानसभा अध्यक्ष कक्ष में समारोह
विधानसभा अध्यक्ष कक्ष में सभी 28 विधायक शपथ लेंगे, सभी को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.
कौन-कौन लेंगे शपथ
सांवेर विधानसभा सीट से बीजेपी के तुलसी सिलावट
मेहगांव विधानसभा से बीजेपी के ओपीएस भदौरिया
ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह तोमर
गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस के मेवाराम जाटव
बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह लोधी
सुरखी विधानसभा सीट से गोविंद सिंह राजपूत
पोहरी सीट से बीजेपी के सुरेश धाकड़
करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव
अशोकनगर से बीजेपी के जजपाल सिंह जज्जी
दतिया के भांडेर विधानसभा सीट से रक्षा सिरोनिया
सांची विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. प्रभुराम चैधरी
डबरा सीट से कांग्रेस के सुरेश राजे