भोपाल। राजधानी भोपाल में चल रही 27वीं राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप के आखिरी दिन आज फाइनल इवेंट्स हुए, जिसमें महाराष्ट्र और मणिपुर ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता. वहीं पंजाब, मणिपुर, हरियाणा और एसएससीबी ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि मध्य प्रदेश को 3 कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा.
चैंपियनशिप के तहत बालक वर्ग के इवेंट में महाराष्ट्र ने 23 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया तो वही एसएससीबी 18 अंकों के साथ दूसरा, जबकि छत्तीसगढ़ 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. बालिका वर्ग में मणिपुर 24 अंकों के साथ पहले, 21 अंकों के साथ पंजाब दूसरे और 20 अंकों के साथ केरल तीसरे नंबर पर रहा.
27वीं राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का समापन चैंपियनशिप के आखिरी दिन ईपी बालिका टीम में पंजाब ने स्वर्ण, केरल ने रजत, चंडीगढ़ और मध्यप्रदेश में कांस्य पदक जीते. इसी तरह ईपी बालक टीम इवेंट में एसएससीबीएस ने स्वर्ण, छत्तीसगढ़ ने रजत और मणिपुर-हरियाणा ने कांस्य पदक जीते.
फोइल बालिका टीम में मणिपुर पहले, केरल दूसरे और गुजरात-तमिलनाडु तीसरे नंबर पर रहे. बालक सेवर टीम में हरियाणा पहले, महाराष्ट्र दूसरे और एसएससीबी- पंजाब तीसरे नंबर पर रहे.
आयोजन राजधानी भोपाल स्थित टीटी नगर स्टेडियम में 9 से 12 नवम्बर तक हुआ. 27वीं राष्ट्रीय जूनियर फेंसिंग चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की 29 टीमों के अंडर-20 वर्ग के करीब 700 बालक एवं बालिका खिलाड़ी एवं ने शिरकत की.