भोपाल।मध्यप्रदेश में सोमवार को 1348 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,77,075 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,908 हो गया है. आज 754 क्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,64,575 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8592 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में सोमवार को 256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 64,509 हो गई है. इंदौर में सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 944 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 311 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 61,430 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2135 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में सोमवार को 349 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 47,459 हो गई है. सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में सोमवार तक कुल 626 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 138 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 44,554 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2279 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में सोमवार को 102 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 17674 हो गई है. सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,जबलपुर में सोमवार तक कुल 252 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 52 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 16820 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 602 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में सोमवार को 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16988 गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है,ग्वालियर में सोमवार तक कुल 234 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 30 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 16477 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 602 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.