भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज शहर में फिर 274 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों कि संख्या 15 हजार 148 पहुंच गयी है. वहीं अब तक भोपाल में 358 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक कुल 12 हजार 725 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो कर घर लौट चुके है. भोपाल में फिलहाल 1,673 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव मरीज हैं.
भोपाल में मिले 274 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 15 हजार के पार - भोपाल न्यूज
भोपाल में आज 274 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों कि संख्या 15 हजा 148 पहुंच गयी है. भोपाल में अब तक कोरोना से 358 मरीजों की मौत हो चुकी है.
नए मिले संक्रमितों में राजभवन से भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जज कॉलोनी ईदगाह हिल्स से 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एम्स कैंपस से भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज के कैंपस से 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. भोपाल के ई ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल और एफ ब्लॉक से भी कई लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिला अस्पताल जेपी के गौरवी सेंटर से दो लड़कियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शहर के अन्य कई क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में शनिवार को 263 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 14 हजार 602 हो गई थी. शनिवार को पांच मरीज की मौत हुई थी. जबकि राजधानी में शनिवार को 221 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे थे. अब तक भोपाल में 354 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 12 हजार 575 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,673 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.