मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में 271 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 15,676

By

Published : Sep 22, 2020, 12:12 PM IST

भोपाल में 271 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15,676 हो गई है.

Bhopal corona update
भोपाल कोरोना अपडेट

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोगों की लापरवाही अब उन पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है. यही वजह है कि, ना केवल संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है, बल्कि कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों का आंकड़ा भी अब लोगों को डरा रहा है. इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. भोपाल में कोरोना के 271 मामले सामने आए हैं, भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 15,676 हो गई है.

स्वास्थ विभाग के मुताबिक 21 लैब और रैपिड एंटीजन टेस्ट मिलाकर कुल 1876 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 1584 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, वहीं 271 पॉजिटिव आए हैं. आज मिले संक्रमितों में उप लोकायुक्त जस्टिस सुशील कुमार पालों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजभवन से तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हॉक-3 25वीं बटालियन से तीन जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. 12वीं बटालियन के भी दो जवान संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जीएमसी परिसर के तीन व्यक्ति संक्रमित है. साथ ही जज कॉलोनी, ईदगाह हिल्स और जज एनक्लेव, श्यामला हिल्स से भी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़े-इंदौर में बेलगाम हुआ कोरोना, 446 नए मरीजों की हुई पुष्टि

इसके अलावा शहर के अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, चुना भट्टी, सिग्नेचर रेसिडेंसी, अशोका गार्डन, गोविंदपुरा, बेस्ट प्राइस, एम्स कैंपस, साकेत नगर, गुलमोहर, न्यू मार्केट, कोलार रोड समेत कई क्षेत्रों से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद अब तक कुल आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी में कुल 15,676 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 13,023 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कुल 364 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अब भोपाल में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2173 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details