भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोगों की लापरवाही अब उन पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है. यही वजह है कि, ना केवल संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है, बल्कि कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों का आंकड़ा भी अब लोगों को डरा रहा है. इसके बाद भी लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. भोपाल में कोरोना के 271 मामले सामने आए हैं, भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 15,676 हो गई है.
स्वास्थ विभाग के मुताबिक 21 लैब और रैपिड एंटीजन टेस्ट मिलाकर कुल 1876 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 1584 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं, वहीं 271 पॉजिटिव आए हैं. आज मिले संक्रमितों में उप लोकायुक्त जस्टिस सुशील कुमार पालों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राजभवन से तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हॉक-3 25वीं बटालियन से तीन जवान भी संक्रमित पाए गए हैं. 12वीं बटालियन के भी दो जवान संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जीएमसी परिसर के तीन व्यक्ति संक्रमित है. साथ ही जज कॉलोनी, ईदगाह हिल्स और जज एनक्लेव, श्यामला हिल्स से भी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.