भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 790042 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 9017 हो गया है. आज 44 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 780578 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 447 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में मंगलवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 152889 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 1391 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार को 5 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 151410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 88 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 123185 हो गई है. मंगलवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 972 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 13 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 122121 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 92 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.