मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 9 दिन की बच्ची समेत 27 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 213

राजधानी भोपाल में आज 9 दिन की बच्ची समेत कुल 27 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इन 27 मरीजों में पांच जमाती, चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन सभी मरीजों को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है. अब शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 213 हो गया है.

27 new corona including 9-day-old girl infected in Bhopal
भोपाल में 9 दिन की बच्ची समेत 27 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 19, 2020, 10:29 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज 9 दिन की बच्ची समेत कुल 27 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिसे मिलाकर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 213 हो गया है.

9 दिन की बच्ची को संक्रमण कैसे हुआ इस पर सवाल अभी बना हुआ है, क्योंकि बच्चे के माता-पिता दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची का जन्म 7 अप्रैल को भोपाल के सुल्तानिया अस्पताल में हुआ था, इसी अस्पताल में ड्यूटी कर रही गांधी मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट 9 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी.

परिवारजनों का कहना है कि हो सकता है उन्हीं डॉक्टर से बच्ची को संक्रमण हुआ हो. मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आज सैंपल की 440 रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 27 रिपोर्ट पॉजिटिव और बाकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.

इन 27 मरीजों में पांच जमाती, चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन सभी मरीजों को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details