मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में आज 26 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ्य होकर लौटे घर - corona positive patient in corona

भोपाल में आज कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. भोपाल के चिरायु अस्पताल से 20 लोगों को और हमीदिया अस्पताल से 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

Patients recovered from corona discharged from Hamidia Hospital and chirayu hospital of bhopal
कोरोना को मात देकर भोपाल के हमीदिया अस्पताल और चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीज

By

Published : May 29, 2020, 10:50 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में जहां एक ओर इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कोविड-19 के अस्पतालों में इलाजरत मरीज भी लगातार ठीक हो रहे हैं. आज भी भोपाल के दो अस्पतालों से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया.

भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से 20 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद जरूरी हिदायतें देकर अस्पताल से घर के लिए रवाना किया गया. डिस्चार्ज होने वालों में 1 साल, 2 साल के बच्चे भी शामिल हैं.

वहीं हमीदिया अस्पताल से 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. यह 6 मरीज वो हैं, जिनकी हालत बीमारी के शुरुआती दौर में बहुत ज्यादा गम्भीर थी और इन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. हमीदिया अस्पताल से ठीक हुए मरीज ने सभी मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद दिया.

मरीज का कहना है कि मेरी हालत बहुत गम्भीर थी पर डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ की मदद और इलाज से अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं, जिसके लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. सभी डिस्चार्ज हुए मरीजों को 7-14 दिन का होम क़वारेंटीन समय पूरा करना जरूरी होगा. अब तक के आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में कुल 908 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details