मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 258574 कोरोना संक्रमित मरीज, 26 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन - 26 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश में गुरुवार को 241 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,58,574 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा 3,844 है. आज 193 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,52,821 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,909 मरीज एक्टिव हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 18, 2021, 10:22 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में गुरुवार को 241 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,58,574 हो गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित दो मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा 3,844 है. आज 193 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,52,821 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,909 मरीज एक्टिव हैं.

health bulletin

इंदौर में गुरुवार को 95 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58,364 हो गई है. इंदौर में गुरुवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, अब तक जिले में 927 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में गुरुवार को 64 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 57,002 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 435 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

health bulletin

राजधानी भोपाल में गुरुवार को 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 43,464 गई है. गुरुवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में गुरुवार तक कुल 618 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुरुवार को कुल 54 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 42,318 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 526 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन

प्रदेश भर में गुरुवार को टोटल 26 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. आज का लक्ष्य 54,701 था, जबकि सिर्फ 14,103 लोगों को ही कोरोना टीका लग पाया है. सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन गुरुवार को अशोकनगर जिले में हुआ है. यहां 58 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है. जबकि एमपी में टोटल 26 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है.

वैक्सीनेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details