भोपाल। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए भोपाल में 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन लॉकडाउन फिलहाल बेअसर साबित हो रहा है, राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. भोपाल में आज रिकॉर्ड 246 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
भोपाल में कहर बनकर टूटा कोरोना, 246 रिकार्ड नए मरीज मिले - भोपाल में मिले 246 कोरोना मरीज
भोपाल में आज 246 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 6108 हो गई है, जबकि राहत की खबर यह है कि इन मरीजों में से 3747 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गये हैं.
शहीद नगर कॉलोनी से 7, ऋषि नगर और चार इमली से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आज मिले हैं. MLA रेस्ट हाउस से 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. BMHRC और GMC से भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एकता पार्क, EME सेंटर, करोंद, अरेरा कॉलोनी, लहारपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, जहांगीराबाद सहित कई क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
भोपाल में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार के पार हो गई है, जबकि कुल मरीजों की संख्या 6108 है. राहत की खबर यह है कि इन मरीजों में से 3747 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गये हैं. वहीं वर्तमान में 2197 कोरोना संक्रमित मरीजों (एक्टिव) का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जिले में इस महामारी के कारण अब तक 164 लोगों की मौत हो चुकी है. आज भी 62 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर घर पहुंच रहे हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हजार से ज्यादा है.