मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मिले 245 नए कोरोना मरीज, सागर में मौत का आंकड़ा हुआ 103 - corona patients in Bhopal

राजधानी भोपाल में एक बार फिर 245 कोरोना मरीज सामने आए है. वहीं सागर जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है.

Corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 3, 2020, 11:41 AM IST

भोपाल/सागर। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, राजधानी भोपाल में एक बार फिर 245 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 18,424 हो गई है. वहीं सागर जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है, यहां हर दिन 40 से 50 लोगों में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

भोपाल में मिले 245 नए मरीजों में से एक व्यक्ति बीजेपी कार्यालय से संबंधित है. वहीं एम्स में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक भोपाल में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 15,538 है. साथ ही भोपाल में अब तक कोरोना से 403 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अब तक कोरोना जांच के लिए 27,11,181 लोगों के सैंपल लिए गए है.

सागर कोरोना अपडेट

सागर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 पर पहुंच चुकी है, जबकि संभाग के अन्य जिलों से इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों को मिलाकर 130 मरीज अब तक कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में आई रिपोर्ट में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के एचओडी और पूर्व डीन सहित अधीक्षक रह चुके डॉक्टर भी कोरोना के शिकार हुए है. वहीं शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में 42 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि एक मरीज की मौत हो गई.

सागर में कोरोना मरीजों की संख्या 2588 हो गई है. वहीं अब तक 1799 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है. जिसके बाद सागर में एक्टिव मरीजों की संख्या 687 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details