भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 724 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2,44,026 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,641 हो गया है. आज 947 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं. अब तक प्रदेश में 2,31,533 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,852 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 2,44,026 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,641 की मौत - new covid patients mp
मध्यप्रदेश में रविवार को 724 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,44,026 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,641 हो गया है. आज 947 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं. अब तक प्रदेश में 2,31,533 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,852 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में रविवार को 155 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55, 475 हो गई है. इंदौर में रविवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 884 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि इंदौर में रविवार को 260 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 51,865 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,726 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में रविवार को 127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 39, 728 हो गई है. रविवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 583 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 174 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 37, 196 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1949 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.