भोपाल। राजधानी भोपाल में इन दिनों लगातार 200 से ज्यादा मरीज रोजाना मिल रहे हैं. हैं. भोपाल में आज फिर 242 नए मरीज मिले हैं और इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12268 हो गई है, हालांकि 9934 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 311 मरीजों की कोरोना से अबतक मौत हो चुकी है.
GMC से 9, JP अस्पताल से एक, AIIMS से दो, चिरायु से एक, पिपलानी थाने का एक जवान, EME सेंटर के तीन जवान, प्रोफेसर कॉलोनी से चार लोग, आशीर्वाद कॉलोनी कोलार रोड से एक ही परिवार के 6 लोग, मिसरोद से 3 लोग, सिग्नेचर रेसीडेंसी कोलार से एक ही परिवार के चार लोग, हबीबगंज रेलवे कॉलोनी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.