भोपाल।मध्यप्रदेश में मंगलवार को 853 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,40081 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,582 हो गया है. आज 1122 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 226904 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9595 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 2,40081 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,582 की मौत - भोपाल कोरोना
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 853 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,40081 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,582 हो गया है. आज 1122 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 226904 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9595 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में मंगलवार को 258 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54461 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 867 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में मंगलवार को 377 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 50,490 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3104 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 125 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 38,921 हो गई है. मंगलवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 573 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मंगलवार को कुल 191 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 36,361 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1987 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.