भोपाल।भोपाल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए जेपी अस्पताल में 240 बेड का का नया अस्पताल बनेगा. ये अस्पताल 5 मंजिला होगा. इसके बनने में 26 करोड़ रुपए खर्च होंगे. खास बात यह है कि इसमें वार्डों के साथ ही 4 ओटी बनाए जाएंगे और ब्लड बैंक की भी यूनिट होगी.
निर्माण के लिए जमीन समतल करने का काम शुरू :भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल यानी जेपी अस्पताल को और सर्वसुविधायुक्त किया जा रहा है. इसके लिए अस्पताल परिसर में ही एक नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और केंद्र सरकार के सहयोग से इस नए अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा. इस मामले में जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन व अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि जेपी अस्पताल परिसर में ही मुख्य ए ब्लॉक के पीछे खाली पड़ी जमीन पर इस पांच मंजिला अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन समतल करने का काम भी शुरू हो गया है. इस 5 मंजिल इमारत का निर्माण pui कर रही है, जो पीडब्ल्यूडी के अधीनस्थ एजेंसी है. इस अस्पताल के बनने में कुल 26 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसमें से 19 करोड़ राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि 7 करोड़ की राशि केंद्र के सहयोग से प्राप्त होगी.
ये सुविधाएं होंगी इस अस्पताल में :पांच मंज़िल जिला अस्पताल में कुल 240 बेड की सुविधा होगी. ग्राउंड फ्लोर पर कुल 30 बेड होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी और ट्रायल रूम भी होगा. साथ ही फीमेल इमरजेंसी वार्ड होगा. इसमें बेड की संख्या 10 होगी. इसके साथ मेल वार्ड में बेड की संख्या 10 और आइसोलेशन वार्ड में10 बेड होंगे. फर्स्ट फ्लोर पर 41 बेड होंगे. इसमें फीमेल के लिए 25 बिस्तर वाला सर्जिकल वार्ड होगा तो पुरुषों के लिए 10 बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड भी होगा. इसके साथ ही प्राइवेट वार्ड भी यहां होगा. इसमें बिस्तरों की संख्या 8 होगी.