मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल मे कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 662

राजधानी भोपाल में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से सरकार की भी चिंता भी बढ़ने लगी है. पिछले 3 दिनों के अंदर राजधानी में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.

24 new corona virus patients surfaced in Bhopal on Thursday
भोपाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 24 नए मरीज आए सामने

By

Published : May 8, 2020, 9:27 AM IST

Updated : May 8, 2020, 9:47 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से सरकार की भी चिंता भी बढ़ने लगी है. पिछले 3 दिनों के अंदर राजधानी में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. भोपाल के पुराने शहर में जैसे-जैसे टेस्ट रिपोर्ट सामने आ रही है, उसी रफ्तार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राजधानी में गुरुवार को 24 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन्हें तत्काल उपचार के लिए चिरायु चिकित्सालय भेजा गया है. अब मरीजों की संख्या 662 पर पहुंच चुकी है.

तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया की, चिरायु हॉस्पिटल से 19 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर को रवाना हुए है. अब तक भोपाल में 383 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. भोपाल में गुरूवार को 1900 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें 24 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इनके घर को एपिक सेन्टर घोषित कर एक किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 662 पहुंच चुकी है.

एम्स, चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से 377 कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. बाकी सभी मरीजों का इलाज इन सभी विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. बता दें कि, राजधानी में 1 दिन पहले ही 41 से मरीज पॉजिटिव पाए गए थे, उसके दूसरे दिन 24 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. पुराने शहर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार टेस्टिंग की जा रही है. यही वजह है कि जैसे- जैसे टेस्टिंग की रिपोर्ट सामने आ रही है. वैसे ही संक्रमित मरीज भी तेजी से सामने आए हैं. प्रशासन ने इन सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की चौकसी के साथ ही इन सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है.

Last Updated : May 8, 2020, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details