मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंटेनमेंट क्षेत्र में आने वाले 24 परीक्षा सेंटर्स बदले गए, 9 जून से शुरू होगी MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा - 24 examination centers

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कंटेनमेंट क्षेत्र होने के चलते 24 परीक्षा केंद्रों को बदला है, परिवार के सदस्य के क्वारंटाइन होने पर विद्यार्थी नहीं दे पाएगा परीक्षा.

24 examination centers changed due to being in the container area
कंटेनमेंट क्षेत्र में होने के चलते 24 परीक्षा केंद्र बदले

By

Published : Jun 5, 2020, 12:34 PM IST

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेश के कई जिले अभी भी संक्रमित जोन में बने हुए हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से सभी जिलों में दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. लोगों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है, लेकिन लगातार निकल रहे मरीजों की वजह से प्रत्येक दिन ही कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट घोषित किया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब तक 24 परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है, क्योंकि यह सभी 24 परीक्षा केंद्र कंटेनमेंट क्षेत्र के दायरे में आ रहे थे. माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा ऐसे सभी केंद्रों पर नजर रखी जा रही है जहां पर कक्षा 12वीं के पेपर होना है. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था भी बनाकर रखी जा रही है, ताकि यदि परीक्षा के समय केंद्र के आसपास का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र में आता है तो तत्काल प्रभाव से परीक्षा केंद्र को बदला जा सके.

अगर कोई विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव है या उसके परिवार का कोई सदस्य को क्वॉरेंटाइन किया गया है तो वह 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाएगा, हालांकि कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं, प्रदेश के 24 कंटेनमेंट क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों को फिलहाल बदल दिया गया है. इसमें सबसे ज्यादा इंदौर के परीक्षा केंद्र शामिल हैं तो वहीं भोपाल का सिर्फ एक परीक्षा केंद्र जो जहांगीराबाद क्षेत्र में था, उसे बदल दिया गया है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक आइसोलेशन या रिजर्व कक्ष भी बनाया जाएगा.

कंटेनमेंट क्षेत्र में होने के चलते 24 परीक्षा केंद्र बदले

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश दिए हैं कि कंटेनमेंट क्षेत्र के विद्यार्थियों को संबंधित पुलिस थाना में प्रवेश पत्र दिखाकर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति लेनी होगी ऐसे विद्यार्थी जो लॉकडाउन में अपने गृह जिले चले गए हैं वह उसी जिले में परीक्षा दे सकेंगे. प्रदेश के साढ़े आठ हजार विद्यार्थी दूसरे परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे, लेकिन इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना देनी होगी.

जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई है कि भोपाल जिले में जहांगीराबाद का एक परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद परीक्षा केंद्र को टीटी नगर स्थित न्यू सुभाष स्कूल में परिवर्तित किया गया है. इस परीक्षा केंद्र पर 289 विद्यार्थी शामिल होंगे. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो रही हैं प्रदेश भर के 3657 परीक्षा केंद्रों पर करीब आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा के दौरान रखा जाएगा निम्न बिंदुओं ध्यान

  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा
  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर व साबुन की व्यवस्था रखी जाएगी
  • परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों के बैठने की दूरी पर्याप्त रखी जाएगी
  • प्रत्येक विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा
  • केंद्राध्यक्ष स्थानांतरित विद्यार्थियों की उपस्थिति पत्रक पर अनुपस्थित कालम में स्थानांतरित लिखेंगे
  • परीक्षा केंद्र पर पानी एवं डिस्पोजल गिलास की भी व्यवस्था रहेगी
  • थर्मल स्क्रीनिंग मशीन भी हर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराई जाएगी
  • अपने गृह जिले से परीक्षा देने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं
  • पानी की बोतल और सैनिटाइजर भी साथ में ला सकते हैं
  • परीक्षा केंद्रों पर कुछ भी अनावश्यक चीजों को छूने पर मना ही रहेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details