भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को 876 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,39,228 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, इस प्रकार मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,572 हो गया है. जबकि आज 1,090 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,25,782 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,874 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 2,39,228 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,572 की मौत - corona infected patients
मध्य प्रदेश में सोमवार को 876 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,39,228 हो गई है. सोमवार को 09 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,572 हो गया है. आज 1,090 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,25,782 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,874 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में सोमवार को 293 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54,203 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि अब तक जिले में 863 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में सोमवार को 462 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 50,113 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. तो वहीं 3227 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में सोमवार को 167 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 38,796 हो गई है. 2 मरीज की मौत हुई है. राजधानी में अब तक कुल 571 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं आज सोमवार को कुल 180 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 36170 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,055 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.