मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मिले 234 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 12,055 - कोरोना मरीज संख्या भोपाल

भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भोपाल में आज फिर 234 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12,055 हो गई है. जबकि कोरोना महामारी से 308 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Sep 7, 2020, 10:08 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के चारों बड़े शहरों में कोरोना कहर बरपा रहा है. इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में रोजाना 200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. राजधानी भोपाल में आज फिर 234 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 12,055 हो गई है.

इनमें से 9763 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं, जबकि कोरोना महामारी से 308 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 1984 है, जिनका कोरोना से संबंधित अस्पतालों में इलाज जारी है.

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर में मिल रहे हैं. कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा मौत भी इंदौर में ही हुई है. अभी भी एक्टिव केस के मामले में प्रदेश में इंदौर पहले, भोपाल दूसरे, ग्वालियर तीसरे और जबलपुर चौथे नंबर पर है.

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरे प्रदेश में रविवार को 1,694 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 29 मरीजों की मौत हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,572 हो गया था. इसके साथ ही 1,238 संक्रमित मरीज रविवार को स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में कुल 55,887 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, फिलहाल 16,115 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details