भोपाल।मध्य प्रदेश में सोमवार को 1,035 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,32,319 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, इस प्रकार मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,490 हो गया है. जबकि आज 1,290 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,17,775 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11,054 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 2,32,319 कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 3,490 की मौत - corona update of bhopal
मध्य प्रदेश में सोमवार को 1,035 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,32,319 हो गई है. सोमवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,490 हो गया है. आज 1,290 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 2,17,775 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11,054 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में सोमवार को 386 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 51,949 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि अब तक जिले में 840 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में सोमवार को 452 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 47,0431 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. तो वहीं 4,078 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में सोमवार को 219 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 37,497 हो गई है. सोमवार को 2 मरीज की मौत हुई है. राजधानी में सोमवार तक कुल 557 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सोमवार को कुल 322 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 34,718 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,222 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.