मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी! 23 साल की पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए दाखिल किया नामांकन - 23-year-old Pooja Sharma filed nomination for post of sarpanch

बैरसिया तहसील के कलारा गांव की 23 वर्षीय पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए नामांकन (23-year-old Pooja Sharma filed nomination for post of sarpanch) दाखिल किया है,

Pooja Sharma filed nomination for post of sarpanch
पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए दाखिल किया नामांकन

By

Published : Dec 21, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 12:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा (obc reservation controversy in mp panchayat chunav) भले ही तूल पकड़ता जा रहा है, इस पर भले ही स्थिति अभी क्लीयर भी नहीं है, लेकिन पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. भोपाल जिले के कलारा गांव की 23 वर्षीय युवा प्रत्याशी पूजा शर्मा ने भी सरपंच पद के लिए अपना नामांकन (23-year-old Pooja Sharma filed nomination for post of sarpanch) दाखिल किया है, ऐसा करके पूजा शर्मा गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं.

MP panchayat chunav 2022: तय तारीख पर होंगे पंचायत चुनाव, OBC आरक्षण वाली सीटों पर नोटिफिकेशन जारी करेगी सरकार

पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए दाखिला किया नामांकन

मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल शुरु हो गया है, पंच-सरपंच और सदस्य पद के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं, इस दौरान राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील के कलारा गांव से 23 वर्षीय युवा प्रत्याशी पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. विज्ञान से बीएससी करने वाली पूजा शर्मा को नौकरी के लिए कई ऑफर आये, लेकिन गांव के विकास को प्राथमिकता मानते हुए सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है.

पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए दाखिल किया नामांकन

गांव की तकदीर बदलने के लिए मैदान में उतरी: पूजा

पूजा का कहना है कि बचपन से वह जिस गांव में पली और जिन स्कूलों में पढ़कर काबिल बनी हैं. अब उनकी जिम्मेदारी बनती है कि उस गांव की तस्वीर बदलें और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलें, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके. हुए ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाएं मिलें. गांव की सड़कें अच्छी हो सकें, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और भी कई ऐसे मौलिक अधिकार हैं, जो गांव वालों के लिए दूर की कौड़ी है, उन अधिकारों को पाने के लिए सभी को तैयार करना है. ऐसे में युवाओं का सरपंच पद के चुनाव में आना यह बताता है कि प्रदेश की और देश की तस्वीर बदलने वाली है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details