मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिरायु और एम्स हॉस्पिटल से कोरोना के 23 मरीज हुए डिस्चार्ज - corona virus in bhopal

राजधानी भोपाल के चिरायु और एम्स हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित 23 मरीज स्वास्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. जिनमें चिरायु अस्पताल से 19 मरीज, जबकि एम्स से 4 मरीज कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग जीतने में सफल रहे.

23 patients came out healthy from chirayu and AIIMS in bhopal
चिरायु और एम्स से स्वस्थ्य होकर निकले 23 मरीज

By

Published : Apr 27, 2020, 9:24 AM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बीच कुछ अच्छी खबरें भी आ रही हैं. कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अब तक 135 योद्धा कोरोना को परास्त कर चुके हैं. राजधाानी में एक बार फिर 23 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दृढ़ इच्छाशक्ति और डॉक्टरों की मेहनत के बल पर कोविड-19 को मात दी है. जिनमें चिरायु अस्पताल से 19 मरीज, जबकि एम्स से 4 मरीज कोरोना को हराकर जिंदगी की जंग जीतने में सफल रहे हैं.

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए जुगल किशोर का कहना है कि, कोरोना वायरस डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि लड़ने की जरूरत है. आपका आत्मविश्वास किसी भी बीमारी को हराने में सक्षम है. यह एक साधारण सी बीमारी है, जिसे अपने आत्मबल और सकारात्मक ऊर्जा के बल पर हराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि, जब वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए, तो उन्होंने हार नहीं मानी. अस्पताल में उन्होंने पूरे नियमों का पालन किया और इस दौरान उन्होंने खूब पानी भी पिया है. इस बीमारी में पानी बेहद फायदेमंद है.


यह सकारात्मक प्रभाव और प्रयास इस बात के सूचक है कि, कोरोना जैसी महामारी पर विजय पाना संभव है. इसके लिए सबको साथ मिलकर लड़ना होगा और कोरोना से बचाव के उपायों का पूरी इमानदारी से पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details