मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में 23 बड़े IPS अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट - मध्यप्रदेश में 23 IPS अफसरों के तबादले

मध्यप्रदेश में 23 IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं. गृह विभाग ने तबादला सूची जारी कर दी है.

23-ips-officers-transferred-in-madhya-pradesh
MP में 23 IPS के तबादले

By

Published : Feb 3, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 9:55 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. राज्य शासन ने 23 IPS अफसरों के तबादले किए हैं. मध्यप्रदेश शासन के बड़े अफसरों के इस बार तबादले किए गए हैं. भोपाल जोन के एडीजी विनोद राय के साथ ही अलीराजपुर और नरसिंहपुर के एसपी को भी हटाया गया है.

बड़े पुलिस अधिकारियों के तबादले

भोपाल और इंदौर के डीआईजी बदले गए

भोपाल और इंदौर के डीआईजी को राज्य सरकार ने बदल दिया है. भोपाल एडीजी/आईजी उपेंद्र कुमार जैन को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया है. उनके स्थान पर भोपाल आईजी ए साईं मनोहर को बनाया गया है. वहीं इंदौर आईजी योगेश देशमुख को उज्जैन आईजी बनाया गया है. हरिनारायण चारी को इंदौर आईजी बनाया गया है. वहीं नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. विजय कुमार भगवानी को अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आईजी लॉ एंड ऑर्डर डी श्रीनिवास वर्मा की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए गृह विभाग में ओएसडी बनाया गया है.

MP में 23 IPS के तबादले

: इन अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना
- नक्सल विरोधी अभियान एडीजी जीपी सिंह को अजाक एडीजी बनाया गया है.
- एडीजी एससीआरबी राजेश चावला एडीजी संचालक पुलिस अकादमी बनाए गए
- भोपाल आईजी/ एडीजी उपेंद्र कुमार जैन को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया

23 IPS अफसरों के तबादले
- एडीजी वी मधु कुमार को एडीजी आरटीआई बनाया गया- एडीजी अजाक प्रज्ञा रिचा श्रीवास्तव को एडीजी महिला अपराध बनाया गया- एडीजी निजी सुरक्षा एजेंसी मनीष शंकर शर्मा को एडीजी पुलिस मैनुअल बनाया गया- ए साईं मनोहर एडीजी सतर्कता और साइबर क्राइम को एडीजी आईजी भोपाल बनाया गया- एडीजी चंचल शेखर को एडीजी एससीआरबी बनाया गया- एडीजी आईजी इंदौर योगेश देशमुख को आईजी उज्जैन बनाया गया- उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता को पुलिस मुख्यालय भेजा गया- डीआईजी उज्जैन मनीष कपूरिया को डीआईजी /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर बनाया गया- 17 बटालियन में डीआईजी जगत सिंह को होशंगाबाद रेंज का डीआइजी बनाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details