भोपाल। एमपी की सियासत में होली का दिन बीजेपी के लिए अहम रहा, जबकि कांग्रेस की होली बेरंग हो गई. होली के दिन दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ का साथ छोड़ दिया. पिछले कई दिनों से जारी उठापटक के बीच सोमवार की रात प्रदेश के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था, जबकि मंगलवार को सिंधिया सहित 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद अब सरकार के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है. हालांकि, पूरे दिन कयास लगाए जाते रहे कि सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन देर शाम इस कयास पर विराम लग गया, अब उम्मीद जताई जा रही है कि सिंधिया जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं, मंगलवार को बीजेपी कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई, जिसमें कांग्रेस ने सिंधिया के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास किया, जबकि बीजेपी राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर काम करती रही.
एमपी में कब-कब क्या-क्या हुआ
- कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान के बाद एमपी की राजनीति में अंदरखाने क्या चल रहा है, इसका खुलासा हुआ.
- दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को 30-30 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया.
- इस बीच बीजेपी नेता कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहीं बीएसपी से निष्कासित विधायक राम बाई को लेकर दिल्ली चले गए.
- शिवराज सिंह और गोपाल भार्गव ने भी दिग्विजय पर निशाना साधा. शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर सीएम कमलनाथ पर दवाब बनाने की तोहमत जड़ दी.
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर 14 विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया.
- कांग्रेस ने बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग और भूपेंद्र सिंह पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया.
- लापता विधायक बेंगलुरू से वापस लौटे, जिसके बाद सीएम कमलनाथ से मुलाकात कर सब ऑल इज वेल के नारे लगाते हुए आगे बढ़ गए.
- होलिका दहन के दिन चुप बैठे सिंधिया खेमे के विधायक और मंत्री बेंगलुरु पहुंच गए. 19 विधायकों में 6 मंत्री भी शामिल हैं, जो एमपी से उड़कर बेंगलुरु पहुंच गए.
- इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते रहे.
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी दिल्ली में चुपके-चुपके बड़े नेताओं से मिलने की खबरें आती रहीं.
- 9 मार्च को कैबिनेट बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंप दिया.
- 10 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, 22 विधायकों ने भी भेजा इस्तीफा
- ऐसे में राज्य की राजनीति में आया भूचाल फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा. हालांकि, सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
एमपी में पॉलिटिकल क्राइसिस के 8 दिन
3 मार्च: सुबह दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस विधायकों को दिल्ली ले जाया गया. शाम होते ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिल्ली पहुंचे. कांग्रेस ने देर रात दावा किया कि भाजपा ने कांग्रेस के 6, बसपा के 2 और एक निर्दलीय विधायक को गुड़गांव के आईटीसी मराठा होटल में बंधक बना लिया है. खबर फैलते ही मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह दिल्ली रवाना हो गए.