दिल्ली/भोपाल। अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए जिन 6 मंत्रियों और 16 विधायकों ने कुर्बानी दी थी, अब उनके सियासी भविष्य का फैसला भी हो गया है. पूर्व 21 विधायकों को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई है.
सिंधिया समर्थक 21 पूर्व विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता - कैलाश विजयवर्गीय
सिंधिया समर्थक पूर्व 21 विधायकों को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई है. सभी विधायक आज ही बेंगलुरू से दिल्ली लौटे हैं.
सिंधिया समर्थक 21 पूर्व विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
कांग्रेस से बागी हुए सिंधिया समर्थक 21 पूर्व विधायक बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचे. जहां उन्हें जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह भी मौजूद रहे.
अगले 6 महीने में मध्यप्रदेश की जिन 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसके लिए बीजेपी इन सभी को उम्मीदवार बनाएगी या इनके बदले किसी और को मौका देगी, ये देखना होगा.
Last Updated : Mar 21, 2020, 10:29 PM IST