पिछले एक माह में चार बाघों की मौत तो क्या एमपी से छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा! - Tiger state status
मध्यप्रदेश में पिछले 8 महीने में 21 टाइगर और जुलाई महीने में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. जह जबाब सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल पर दिया था.
![पिछले एक माह में चार बाघों की मौत तो क्या एमपी से छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4169541-thumbnail-3x2-img.jpg)
पिछले एक माह में चार बाघों की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है, लेकिन अभी भी बाघों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पिछले आठ माह में 21 बाघों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले एक माह में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल के जवाब में दिया था.
पिछले एक माह में चार बाघों की मौत-विश्वास सारंग