मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले एक माह में चार बाघों की मौत तो क्या एमपी से छिन जाएगा टाइगर स्टेट का दर्जा! - Tiger state status

मध्यप्रदेश में  पिछले 8 महीने में 21 टाइगर और जुलाई महीने में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. जह जबाब सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल पर दिया था.

पिछले एक माह में चार बाघों की मौत

By

Published : Aug 18, 2019, 6:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने के बाद सरकार खुद की पीठ थपथपा रही है, लेकिन अभी भी बाघों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है. पिछले आठ माह में 21 बाघों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले एक माह में ही चार बाघों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी सरकार ने नरेला विधायक विश्वास सारंग के विधानसभा में उठाए गये सवाल के जवाब में दिया था.

पिछले एक माह में चार बाघों की मौत-विश्वास सारंग
बता दें कि 2018 के टाइगर सेंसेस में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा 526 बाघ पाए गये हैं, जबकि दूसरा स्थान कर्नाटक का था, जहां पर 524 बाघ हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिया गया है.विश्वास सारंग ने कहा कि पिछले एक महीने में 4 टाइगर की मौत होने का मतलब मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट की उपाधि खत्म हो गई है क्योंकि सरकार श्रेय लेने और पब्लिसिटी में लगी हुई है, उन्हें न तो बाघों की चिंता है और न ही जनता की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details